वर्चुअल असिस्टेंट का बढ़ रहा ट्रेंड, यहां आपको मिलेंगे नौकरी के मौके

आमतौर पर ऑफिस में जिस तरह के कार्य पर्सनल असिस्टेंट करते हैं, कमोबेश उसी तरह का कार्य वर्चुअल असिस्टेंट का भी होता है। आजकल इस तरह की नौकरी का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है। अगर अंग्रेजी भाषा पर पकड़ के साथ इंटरपर्सनल और आर्गेनाइजेशनल स्किल अच्छी है, तो फिर घर बैठे वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी कर कमाई की जा सकती है। आइए जानते हैं कहां वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब खोज सकते हैं?

बेलेय: वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब के लिए आप इस साइट पर विजिट कर सकते हैं। यह साइट अलग-अलग कार्यों के लिए वर्चुअल असिस्टेंट को हायर करती है। लेकिन यहां पर कार्य हासिल करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट का एक्सपीरियंस होना जरूरी है। इससे जॉब हासिल करने में मदद मिल सकती है। इस प्लेटफॉर्म से जुड़े अधिकतर क्लाइंट यूएस बेस्ड हैं, इसलिए आपको वहां के ऑफिस टाइम के मुताबिक उपस्थित रहना होगा। वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब हासिल करने के लिए पहले आपको इंटरव्यू पास करना होगा।

फेंसीहैंड्स: इस साइट के जरिए भी वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी हासिल की जा सकती है। वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर फोन कॉल, अपॉइंटमेंट्स शेड्यूल करने, डाटा एंट्री के साथ दूसरे कार्य करने होते हैं। यहां पर उन लोगों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है, जिनकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होने के साथ-साथ उनके घर पर कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन भी हो। साथ ही, अलग-अलग क्षेत्र की जानकारी भी होनी चाहिए। दरअसल, मार्केट के अनुसार इस जॉब के लिए खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी है, तभी जल्दी कामयाबी मिल सकती है। यहां पर पेमेंट टास्क के हिसाब से होता है, जो 3-7 डॉलर पर टास्क है।

जिप रिक्रूटर: वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी के लिए इस साइट की मदद भी ली जा सकती है। यहां पर वर्चुअल असिस्टेंट के लिए अलग से सेक्शन दिया गया है, जहां से इस तरह की नौकरी को सर्च किया जा सकता है। इसके अलावा, यहां पर अलग-अलग फील्ड के लिए भी जॉब सर्च का ऑप्शन मौजूद है।

स्किल्स, क्राइटेरिया, फिल्टर्स आदि के आधार पर जॉब सर्च की सुविधा दी गई है। अगर जॉब प्रोफाइल से मैच करता है, तो यह आपको उसकी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए देता है। यहां रिज्यूमे को डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलती है और बस एक क्लिक में जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। यहां पर वर्चुअल असिस्टेंट के अलावा, नर्सिंग, लॉजिस्टिक्स, जर्नलिज्म, पार्टटाइम, रिमोट आदि नौकरियों को भी सर्च किया जा सकता है। इस एप्लिकेशन को एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

This post has already been read 8387 times!

Sharing this

Related posts