पीएम मोदी ने आज उड़ीसा के कालाहांडी में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा पिछले पांच वर्षों में एक भी छुट्टी न लेते हुए, मैंने लगातार देश में परिवर्तन लाने के लिए लगन से काम किया। यह तभी संभव हो पाया क्योंकि लोगों ने मेरा समर्थन किया। देश में परिवर्तन का श्रेय देश के लोगों को जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू जी के जमाने में आदिवासी समाज था, इंदिरा जी, राजीव जी के समय में भी आदिवासी समाज था। लेकिन उन्होंने इतने साल में भी आदिवासी मंत्रालय नहीं बनाया। अटल जी ने जैसे आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था, उसी तरह मैंने मछुवारों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया है।
पीएम ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि वो दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, तो गांव में 15 पैसे पहुंचता है। तब संसद से पंचायत तक सिर्फ कांग्रेस की ही सरकार थी। इसका मतलब ये है कि 85 पैसा किसी पंजे में जा रहा था। दशकों से जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वो हमारी सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है।
This post has already been read 5799 times!