शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद

शोपियां। शोपियां जिले के पंडुशन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हुआ है। शहीद जवान की पहचान 34 आर.आर के सिपाही रामवीर के रूप में हुई, जबकि घायल जवान सिपाही दीपक का सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेर में फंसे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में मुठभेड़ जारी थी। जिले के पंडुशन इलाके में गुरुवार देर रात के बाद आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 34 आर.आर, सीआरपीएफ, पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरन्त सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे जवान का इलाज जारी है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। उल्लेखनीय है कि शोपियां में गुरुवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।

This post has already been read 19415 times!

Sharing this

Related posts