Closing Bell : शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स 549 अंक टूटा
मुम्बई : आज शुक्रवार यानी 15 जनवरी 2021 को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 549.49 अंक की गिरावट के साथ 49034.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 161.90 अंक की गिरावट के साथ 14433.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3163 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1088 शेयर तेजी के साथ और 1936 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 139 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 73.07 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market
निफ्टी के टॉप गेनर
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 260.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल का शेयर करीब 22 रुपये की तेजी के साथ 602.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
यूपीएल का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 522.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईटीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 217.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ग्रेसिम का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 1,033.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 45 रुपये की गिरावट के साथ 1,007.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
गेल का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 138.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 989.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
विप्रो का शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 438.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 101.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
This post has already been read 1336 times!