Ramgarh : रामगढ़ विधायक ममता देवी की छवि बेहद सामान्य महिला की रही है। लेकिन अब उनका रौद्र रूप भी देखने को मिल रहा है। उनकी दबंगई की वजह से एक बार फिर ममता देवी सुर्खियों में हैं। यह मामला रजरप्पा प्रोजेक्ट क्षेत्र में सीसीएल के क्वार्टर पर अवैध कब्जे से जुड़ा हुआ है। शनिवार को यह मामला तब तूल पकड़ा जब रजरप्पा प्रोजेक्ट के जीएम आलोक कुमार ने सीधे एसपी प्रभात कुमार से इस मामले की शिकायत की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात से ही विधायक ममता देवी रजरप्पा प्रोजेक्ट के क्वार्टर एरिया में दबंगई दिखा रही हैं। उन्होंने सीसीएल के कर्मचारियों को अलॉट किए गए क्वार्टर को जबरन कब्जा कर लिया है। उनके कार्यकर्ताओं ने उस क्वार्टर में जबरन सामान रख दिया है। यहां तक की क्वार्टर के बाहर दीवारों पर विधायक आवास भी लिख डाला है। इसके बाद क्वार्टर के गेट में ताला भी लगा दिया गया है।
और पढ़ें : कुछ ही पल में शुरू होगा झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन
रजरप्पा प्रोजेक्ट के जीएम आलोक कुमार ने बताया कि जिस क्वार्टर पर विधायक ममता देवी के नाम पर कब्जा किया गया है। वह सीसीएल में कार्यरत होमगार्ड महिलाओं को रहने के लिए अलॉट किया गया था। जब वैल्यू ड्यूटी पर थी, तभी ममता देवी के कार्यकर्ताओं ने यह करतूत की।
ममता देवी ने कहा क्वार्टर में है उनका सामान, महिलाओं को सीसीएल अधिकारियों ने बनाया बंधक
शनिवार की सुबह से ही ममता देवी अपने समर्थकों के साथ उस क्वार्टर पर के बाहर बैठ गई। वहां उन्होंने जनता की फरियाद भी सुनी। इस दौरान उन्होंने मीडिया वालों को बताया कि वह जिस क्वार्टर के बाहर बैठी हुई हैं, उसके अंदर उनका सामान रखा हुआ है। शुक्रवार की रात उन्हें इस बात की सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्वार्टर में उनके सामान के साथ छेड़छाड़ की गई है। शनिवार को जब वे वहां पहुंची तो पता चला कि जीएम आलोक कुमार ने मुख्य द्वार पर ताला लगाकर चाबी अपने पास रख लिया है। इसलिए वे कुर्सी लगाकर बाहर बैठ गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीसीएल के अधिकारियों ने महिलाओं को क्वार्टर के अंदर बंधक बनाकर रखा है। उन्होंने रजरप्पा प्रोजेक्ट के जीएम पर यह भी आरोप लगाया है कि वे तानाशाह की तरह हरकत कर रहे हैं। जिन महिलाओं को बंधक की तरह रखा गया है वह कोई अपराधी छवि कि नहीं है।
इसे भी देखें : बेड़ो-मांडर मार्ग पर सेमरा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत 6 घायल
क्वार्टर जबरन कब्जा करने की बात गलत : विधायक
सीसीएल के आवासीय क्वार्टर कब्जा करने की बात गलत हैं। मेरे कहने पर यहां सामान रखा गया हैं। क्वार्टर आवंटन को लेकर सात माह पूर्व रजरप्पा जीएम को एक पत्र दिया गया हैं। क्वार्टर घर बसाने के लिए नही, बल्कि जनता दरबार मे जनता की समस्याओं को सुनने के लिए मांग रही हूं। क्वार्टर कब्जा नही किया गया हैं।
रजरप्पा थाने में की गई लिखित शिकायत, जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी
रजरप्पा सीसीएल के इस आवास में पिछले कई महीनों से सीसीएल में ही कार्यरत महिला होमगार्ड जवान रहती है। लगभग 5 की संख्या में यहाँ महिलाएं कर्मी कई महीनों से रह रही थी । महिला कर्मियों का कहना है कि जब वह ड्यूटी पर गई तो कांग्रेस विधयक के कार्यकर्ता वहां पहुचकर एक कमरे में समान रख ताला जड़ दिया और आवास के बाहर गेट पर विधायक आवास लिख दिया गया । जिस पर की लिखित शिकायत उन्होंने रजरप्पा थाना में भी की है ।
This post has already been read 5728 times!