ऋषभ पंत को निखारना महत्वपूर्ण : युवराज सिंह

मुंबई। वर्ल्ड कप 2011 में भारत की जीत के हीरो रहे युवराज सिंह का मानना है कि ऋषभ पंत असाधारण प्रतिभा हैं और उन्हें उचित तरीके से निखारा जाना चाहिए जिससे कि वह भारतीय क्रिकेट में अगले बड़े खिलाड़ी बनें। पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए रविवार को 27 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेली जिसके बाद युवराज ने उनकी तारीफ की। युवराज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं चयन (विश्व कप टीम में) के बारे में नहीं कह सकता लेकिन आज उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।’ उन्होंने कहा, ‘पिछला साल भी उनके (पंत) लिए सत्र शानदार रहा था। वह टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस उम्र (21 साल) में विदेशी सरजमीं पर दो शतक जड़ना उनके जज्बे को दिखाता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें सही तरीके से निखारें और उम्मीद करता हूं कि वह हमारे लिए अगले बड़े खिलाड़ी होंगे।’ मुंबई की टीम दिल्ली के बड़े लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और युवराज ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवाने का असर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘रोहित का विकेट जल्दी गंवाना एक कारण था। क्विंटन डि कॉक अच्छा कर रहे थे लेकिन हमने उनका विकेट भी गंवा दिया। कायरन पोलार्ड आए और जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे। हम साझेदारी नहीं बना पाए। यह विकेट 180-190 के आसपास के स्कोर वाला था और 215 (213) काफी हद तक मैच जिताने वाला स्कोर था।’ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज कोलिन इनग्राम भी खुश हैं कि पंत पिछले साल के प्रदर्शन को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल मैंने बाहर बैठकर उन्हें खेलते हुए देखा था और वह उसी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। यह हमारे लिए बेहतरीन संकेत हैं कि वह अच्छी फॉर्म में है क्योंकि वह अपने दिन मैच विजेता हैं।

This post has already been read 6513 times!

Sharing this

Related posts