नक्सल आपरेशन पर अहम बैठक, केंद्रीय गृह सचिव छत्तीसगढ़ के दौरे पर

रायपुर। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला बुधवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर  हैं। वे सुबह  बीएसएफ के विमान से नई दिल्ली से सीधे जगदलपुर पहुंचें। उनके साथ सीआरपीएफ के डीजी और डायरेक्टर आईबी भी  हैं। भल्ला दोपहर तक वहां नक्सल आपरेशन पर अहम बैठक लेंगे। इसमें राज्य की ओर से एसीएस गृह सीके खेतान, डीजीपी डीएम अवस्थी समेत बस्तर के कमिश्नर, आईजी, बस्तर के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी शामिल होंगे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह सचिव भल्ला अगले 6 माह के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन की नई रणनीति बनाएंगे। बैठक के बाद भल्ला शाम 4 बजे रायपुर मंत्रालय में मुख्य सचिव, पुलिस समेत निर्माण विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर राज्यपाल उइके से भी मिलेंगे। यह बैठक 4.40 बजे से लेकर 6.10 बजे तक चलेगी। इससे पहले चार बजे उनका मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन सीएम झारखंड, यूपी, दिल्ली के दौरे पर हैं। भल्ला शाम साढ़े छह बजे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

This post has already been read 138447 times!

Sharing this

Related posts