जनता के हर सुख-दुख में उनके साथ हूं : कोचे मुंडा

खूंटी। तोरपा सीट से नव निर्वाचित भाजपा विधायक कोचे मुंडा मंगलवार को जनता का आभार जताने के लिए तोरपा प्रखंड के कई गांवों में पहुंचे। ग्रामीणों ने अबीर-गुलाल लगाकर और माला पहनाकर नये विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर मतदाताओं का आभार जताते हुए कोचे मुंडा ने कहा कि आपके आशीर्वाद से एक बार फिर तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में उनके साथ हैं। पिछले चुनाव में महज 43 मतों से वे हार गये थे पर इस बार समर्पित और निष्ठावान कार्यकताओं की मेहनत और जागरूक मतदाताओं के कारण 43 हजार से अधिक वोट मिले।

This post has already been read 9217 times!

Sharing this

Related posts