लॉस-एंजेलिस में भीषण आग, एक लाख लोगों ने जगह खाली की

वाशिंगटन। लॉस-एंजेलिस में सैनफरनैंडो वैली में भीषण आग फैलने से जानमाल को भारी नुकसान हुआ है और जबरन लोगों को जगह खाली करनी पड़ी है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने से एक  व्यकित की मौत हो गई है और अन्य कई लोग घायल हुए हैं। यह आग शुक्रवार को दो बजे तक 1600 एकड़ क्षेत्र में फैली थी जो बाद में दोपहर तक 7500 एकड़ क्षेत्र तक फैल गई। लॉस-एंजेलिस के मेयर एरिक गारसेट्टी ने ट्वीट कर कहा कि लॉस एंजेलिस दमकल विभाग के 1000 से ज्यादा कर्मचारी लोगों को बचाने के लिए रात भर जुटे रहे ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। लॉस-एंजेलिस आपदा प्रबंधन विभाग ने ट्विटर पर लिखा कि प्रभावित लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। इन लोगों को तीन राहत केन्द्रों पोर्टर रांच टाउन सेंटर, सिलमार रिक्रिएशन सेंटर पर पहुंचाया  गया हैं। इससे पहले कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूसम ने आग लगने के चलते शुक्रवार को आपातकाल की घोषणा कर दी थी। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने सोश मीडिया पर इस अग्निकांड के सर्वाधिक फोटो पोस्ट किए हैं।

This post has already been read 10088 times!

Sharing this

Related posts