वाराणसी-मुंबई के बीच मंगलवार से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी और मुंबई के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन मंगलवार को मुंबई से और बुधवार को वाराणसी से चलेगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि होली के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे वाराणसी तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई के बीच होली स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 01067/02068 चलाएगा। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 01067 मुम्बई से 19 मार्च सुबह 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02068 वाराणसी से 20 मार्च को दोपहर 1.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 4.20 बजे मुंबई पहुंचेगी।
दो वातानुकूलित थ्री टीयर, आठ शयनयान श्रेणी, पांच सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल-सह सामानयान के डिब्बों वाली यह होली स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में दादर, कल्याण इगतपुरी, नासिक, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर तथा इलाहाबाद छियोकी जं. स्टे शनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी।

This post has already been read 8149 times!

Sharing this

Related posts