ताजा खबरेराँची
Trending

रिम्स की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट ने दिया बड़ा बयान

कहा रिम्स में प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त

रांची। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को रिम्स की लचर व्यवस्था को लेकर दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने मौखिक कहा कि रिम्स में प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त है। रिम्स का अधीक्षक ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए जो रिम्स की सारी व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सके। कोर्ट ने मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को कोर्ट में अगली सुनवाई में तलब किया है।

कोर्ट ने मौखिक कहा कि रिम्स में स्वीकृत पद पर नियमित नियुक्ति करने का आदेश हाई कोर्ट ने दिया था।इसके बाद भी आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति क्यों की गई। रिम्स ने इस संबंध में राज्य सरकार से मार्गदर्शन लिया था। खंडपीठ ने कहा कि सरकार की ओर से जो आउटसोर्सिंग से रिम्स में नियुक्ति के लिए जो संकल्प सरकार की ओर से निकाला गया था, वह हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का मामला बनता है। संकल्प में सरकार की ओर से रिम्स में रेगुलर नियुक्ति और आउटसोर्सिंग दोनों तरीके से नियुक्ति की बात कही गई थी जबकि कोर्ट ने स्पष्ट रूप से रिम्स में आउटसोर्सिंग से नियुक्ति नहीं करने की बात कही थी, यह कोर्ट के आदेश की अवहेलना है।

कोर्ट ने कहा कि रिम्स बताए कि उसने सरकार से किस प्रावधान के तहत मार्गदर्शन मांगा है जबकि रिम्स में नियमित नियुक्ति से संबंधित मामला हाई कोर्ट में लंबित है। इसे लेकर क्यों नहीं रिम्स के खिलाफ अवमानना का मामला चलाया जाए। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 29 नवंबर निर्धारित की। कोर्ट ने मौखिक कहा कि झारखंड कोयले के दोहन और रिम्स की कमी के लिए जाना जाता है। रिम्स में सिर्फ कमियां ही कमियां है, इसे दुरुस्त करने के लिए रिम्स की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जाती है। कोर्ट ने रिम्स में फोर्थ ग्रेड पर नियुक्ति से संबंधित रिट याचिका पर ही सुनवाई की।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button