हजारीबाग । विष्णुगढ के प्लस टू हाई स्कूल परिसर में हेमंत सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी रामप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों को डबल इंजन की दुहाई देने वालों से सावधान रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक इंजन तो वे पहले डैमेज कर चुके हैं, अब दूसरे की बारी है। सोरेन ने कहा कि वे लोगों से अपील करने आए हैं कि झमुमो के कर्मठ और जूझारू उमीदवार राम प्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से विजयी बना कर राज्य से रघुबर सरकार को उखाड़ फेंकने में उनकी मदद करें। रघुबर सरकार पर पारा शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
साथ ही कहा कि जिस तरह से पारा शिक्षकों व आंगनबाड़ी सेविकाओं पर सरकार ने निर्मम प्रहार किया है, वह क्षमा करने योग्य नहीं है।उन्हें मानदेय की जगह लाठी डंडे मिले। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका बदला लेने का समय आपके पास आ गया है। वोट की चोट से इसका जवाब दें।
उन्होंने यह भी कहा कि इस डबल इंजन सरकार के पास सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है लेकिन बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बड़े-बड़े अखबारों में विज्ञापन देने के लिए इनके पास काफी पैसे है। चुनावी सभा को पार्टी जिला अध्यक्ष शम्भू लाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चैधरी, राजू श्रीवास्तव, संजय राय, राणा इकबाल खान, सुनील अकेला, संजय प्रजापति, मीडिया प्रभारी संजय पटेल, संतोष पटेल, राजद के संजर मल्लिक आदि ने संबोधित किया।
This post has already been read 8971 times!