दम है तो बरहेट का रिपोर्ट कार्ड जारी करें हेमंत सोरेन : रमेश हांसदा

रांची। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संथाल परगना के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए पूछा है कि हेमंत सिर्फ चुनाव के समय ही बरहेट में नजर क्यों आते हैं। हांसदा ने सोमवार को कहा कि यह सवाल बरहेट की जनता का भी है कि चुनाव के बाद हेमंत बरहेट में क्यों नहीं दिखते। वह इसलिए दुमका चुनाव हारे थे। उन्होंने हेमंत सोरेन से मांग की है कि अगर दम है तो बरहेट का रिपोर्ट कार्ड जारी करें। वह बताएं कि चुनाव के बाद बरहेट में क्यों नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि हेमंत को पता है कि बरहेट में पिछले पांच वर्षों में वह कितनी बार गए। वह यह भी बताएं कि बरहेट के विकास के लिए क्या-क्या किया। उन्होंने कहा कि हेमंत को यह भी बताना चाहिए कि एमएलए एलएडी फण्ड का उपयोग कहां-कहां किया है। हांसदा ने कहा कि हेमंत को भी पता है कि उनके पास इन सवालों के जवाब नहीं हैं, पर वे जनता के सवालों से बचकर अपनी जान नहीं छुड़ा सकते। अगर हेमंत इन सवालों के जवाब नहीं देंगे तो चुनाव में बरहेट की जनता का उनको जवाब मिलेगा।

This post has already been read 6586 times!

Sharing this

Related posts