हरियाणा विस चुनाव : कांग्रेस ने जारी की छह उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली । कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। पार्टी ने अंबाला कैंट से वेणु सिंगला अग्रवाल और रादौर से बिशन लाल सैनी को उम्मीदवार घोषित किया है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी। चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने सूची जारी कर बताया कि अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से वेणु सिंगला अग्रवाल, रादौर से बिशन लाल सैनी,  लदवा से मेवा सिंह, असांध से शमशेर सिंह विर्क गोगी, फतेहाबाद से प्रहलाद सिंह गिलंखेरा और बरवाला से भूपेन्द्र गंगुवार को उम्मीदवार बनाया है। इससे पूर्व, बुधवार देर रात पार्टी ने 84 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी।

This post has already been read 6971 times!

Sharing this

Related posts