Hamaree Sehat : उम्र और जरूरत के हिसाब से ही विटामिन का प्रयोग करें : जितेंद्र सिन्हा ( जसलोक अस्पताल राँची)

Hamaree Sehat : अपने देश में विटामिन और टानिक का जितना प्रयोग होता है,शायद ही कहीं होता होगा। मरीज की आवश्यकता और उम्र समझें बिना फार्मूलाबद्ध होकर सभी को एक तरह की टानिक लिख दिया जाता है। इस चक्कर में बूढ़े लोगो को प्रोटीन पाउडर मिल जाता है और युवाओं को बी- कम्पलैक्स ।
शिशुअवसथा से१४ वर्ष तक बढ़ते हुए शरीर को खून बढाने और बढ़ते हड्डियों की जरूरत पूरा करनी होती है।

ऐसे में आयरन सिरप और कैल्शियम का प्रयोग तार्किक है। प्रोटिन पाउडर की जरूरत १५ वर्ष से ३० वर्ष के दौरान होती है। जब गठिले मांस पेशियों का निर्माण होता है।दाल, दूध और मांस से प्रोटिन की दैनिक जरूरत पूरी कर लेनी चाहिए । इसके बाद ही प्रोटीन पाउडर या एमिनो एसिड की गोली देनी चाहिए क्योंकि दवाओं में प्रोटीन दैनिक जरूरत के दस प्रतिशत के बराबर होता है।

Hamaaree Sehat : थकान,कमजोरी और आलस्य का मतलब है विटामिन डी की कमी : जितेंद्र सिन्हा ( जसलोक अस्पताल राँची)

Covid19 : देश में एक बार फिर से करोना के मामले बढ़ने लगे हैं, केरल बना चिंता का विषय

बुजुर्गों को प्रोटिन पाउडर नहीं देनी चाहिए। इन्हें दाल और दूध का भी कम सेवन करना चाहिए।इस उम्र में प्रोटीन यूरिक एसिड बढ़ा सकता है। किडनी भी खराब हो सकता है। बुढ़ापे में विटामिन डी३ और आयरन सबसे उपयुक्त विटामिन है। ये दोनों विटामिन धीमे खून बनने और हड्डी न बनने के प्रकिया को ठीक कर सकते हैंगर्भावस्था में बहुत सारे विटामिन और प्रोटीन की जरूरत होती है। ऐसे में एमिनो एसिड, प्रोटीनपाउडर, कैल्सियम तथा आयरन की गोलियां लेनी चाहिए।

Ranchi : नाट्योत्सव का आयोजन राज्य सग्रहालय, होटवार

छठ महापर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं | Chhath Puja | Chhath Mahaparv | 2021

थायरायड और डायबिटीज़ मे विटामिन डी३अमृत की तरह होता है। विटामिन डी ३ डायबिटीज़ से होने वाली जटिल समस्या-इन्सुलिन रेसिस्टेंस को ठीक करने में बहुत सहायक होता है। डायबिटीज़ में विटामिन बी की कमी हो जाती है जिससे पैरों में झनझनाहट और तलवों में सुन्नपन होता है। कोबालमिन न केवल इनसे बचाव करता है बल्कि खून की मात्रा भी बढ़ाता है।

अल्जाइमर, डिमेंशिया, झनझनी और लकवा जैसे न्यूरोलॉजीकल बिमारी में विटामिन डी३ और मिथाइल कोबालमिन काफी सहयोगी होता है। यह न्यूरान्स और कमजोर मांसपेशियों को ताकत और पैरों के झनझनाहट से सुरक्षा प्रदान करता है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!

This post has already been read 21895 times!

Sharing this

Related posts