जीएसटी को आसान बनाने के लिए सरकार उठाएगी कदम : निर्मला सीतारमण

नई दिल्‍ली। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को सरल करने के लिए सरकार कदम उठाएगी। पत्रकार वार्ता में सीतारमण ने कहा कि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रैंकिंग में कोलकाता और बेंगलुरु शहर को भी सूची में शामिल किया जाएगा ताकि सर्वे के वक्‍त ईज ऑफ डूईंग विजनेस में भारत की रैंकिंग और बेहतर हो सके। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का असर नजर आ रहा है। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार की घोषणाओं का असर अब इंडस्ट्री और लोन बांटने में भी नजर आ रहा है। उन्‍होंने कहा कि अब तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के द्वारा अब तक एक लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को लोन बांटे गए हैं। उल्‍लेखनीय है कि विश्‍व बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारत ने इस साल 14 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 63वें स्थान पर पहुंच गया है, जिससे भारत को ज्यादा से ज्‍यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

This post has already been read 6981 times!

Sharing this

Related posts