एनआरसी और एनपीआर की घोषणा को तत्काल वापस ले सरकार : माकपा

नई दिल्ली। माकपा ने शनिवार को कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही अपने यहां राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू करने से इनकार कर दिया है और ऐसे में केंद्र सरकार को एनआरसी एवं राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) की प्रक्रिया से जुड़ी घोषणा को तत्काल वापस लेना चाहिए।

पार्टी के पोलित ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”पूर्वोत्तर के बाहर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियो ने पहले ही कह दिया है कि वे अपने प्रदेशों में एनआरसी लागू नहीं करेंगे। कई दूसरे मुख्यमंत्री भी ऐसी घोषणा कर सकते हैं। इस हालत में केंद्र सरकार की हठधर्मिता स्वीकार्य नहीं है।’

वामपंथी दल ने लोगों से यह अपील की वे ”असंवैधानिक संशोधित नागरिकता कानून और इसी से जुड़े एनआरसी” के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन जारी रखें। उसने कहा, ”हम विरोध प्रदर्शनों पर लगाई गई रोक और कई जगहों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस के बल प्रयोग की निंदा करते हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि वे किसी उकसावे में नहीं आएं।”

This post has already been read 8089 times!

Sharing this

Related posts