पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा हटाकर इतिहास दोहरा रही सरकार : मनीष तिवारी

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बुधवार को कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी वीपी सिंह की सरकार की तरह पूर्व प्रधानमंत्री व उनके परिवार को दी गई सुरक्षा हटाकर इतिहास दोहरा रही है। राजीव गांधी की सुरक्षा हटाते समय भी सरकार ने वही कारण बताए थे जो आज सरकार दे रही है जिसके चलते देश ने पूर्व प्रधानमंत्री को खोया था।

लोकसभा में विशेष सुरक्षा बल से जुड़े कानून में बदलाव करने वाले विधेयक पर चर्चा को दौरान मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार में उच्च पद पर रहकर निर्णय लेने के चलते विशिष्ट व्यक्तियों पर पद से हटने के बाद भी खतरा बना रहता है। इसी खतरे को देखते हुए सुरक्षा प्रदान की जाती है लेकिन इसका आकलन हमेशा वैज्ञानिक और लक्ष्यकृत न होकर राजनीतिक मुद्दा रहा है। इसी के चलते देश ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को खोया था।

तिवारी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को लेकर लगातार एसपीजी कह रही थी कि उनका सुरक्षा खतरा बढ़ रहा है। इसके बावजूद बिना कानून में संशोधन किए एक दिन आचानक एसपीजी सुरक्षा हटा ली जाती है। देश को जानने का हक है कि आखिर सुरक्षा खतरा आचनक कम कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चार नवम्बर और राहुल गांधी ने 16 नवम्बर को एसपीजी सुरक्षा खत्म किए जाने को लेकर सरकार को पत्र लिखा था लेकिन सरकार ने उसका जवाब भी नहीं दिया।

तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री व उनके परिवारजन को आजीवन सुरक्षा दी जानी चाहिए। इस मामले पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यवहार करना चाहिए। दुनिया के अन्य देशों में भी इसी तरह के कानून हैं।

This post has already been read 6535 times!

Sharing this

Related posts