उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ खड़ी है : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती को गिरफ्तार किए जाने के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ खड़ी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार बेटियों पर अत्याचार करने वाले के साथ खड़ी है और विरोध कर रहे कांग्रेसजन को हिरासत में ले रही है।

कांग्रेस नेताओं ने आज भाजपा नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा को जेल में बंद किए जाने के खिलाफ मार्च निकालने की अनुमति मांगी थी लेकिन सरकार ने उन्हें अनुमति नहीं दी। कांग्रेस नेता छात्रा के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 180 किमी दूर शाहजहांपुर से लखनऊ तक मार्च करना चाहते थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मार्च से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि संघर्ष की इस राह में हमारे साथी सड़कों पर डटे रहेंगे। हर दमन का सामना करेंगे।

This post has already been read 7517 times!

Sharing this

Related posts