koderma : सोमवार की सुबह एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। झुमरीतिलैया स्थित कोडरमा रेलवे जंक्शन के होम सिग्नल के पास पोल संख्या 94/1-3 के समीप डाउनलाइन पर अचानक मालगाड़ी की एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए। इस वजह से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ पर घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना के कारण अप एवं डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है।
और पढ़ें : Health Insurance : Senior Citizen स्वास्थ्य बीमा खरीदने से पहले इन बातों पर ध्यान दें
घटना के तुरंत पर इसकी सूचना धनबाद कंट्रोल को दी गई। इसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन को अलर्ट किया गया। यहां से दुर्घटना राहत वाहन कोडरमा पहुंच चुकी है और इसे ठीक किया जा रहा है। घटना की वजह से नाथगंज हाल्ट पर अजमेल-सियालदह एक्सप्रेस, गुरपा में पटना-रांची जनशताब्दी और गझंडी स्टेशन में जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस को रोका गया है। तीनों गाड़ियां डाउनलाइन पर आ रही थीं,मालगाड़ी गया से धनबाद की ओर जा रही थी।
इसे भी देखे : आपके भी बाल झड़ रहे हैं? तो देखें ये वीडियो
दुर्घटना राहत वाहन आते ही मालगाड़ी को पटरी पर लाया जाएगा। इधर, घटना को लेकर कोडरमा रेलवे के अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं। मालगाड़ी के बेपटरी होने से पीछे रूकी यात्री ट्रेनों के पैसेंजर परेशान हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों को वैकल्पिक लाइन से चलाने पर विचार किया जा रहा है।
This post has already been read 11952 times!