नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत सोमवार को 166 रुपये टूटकर 38,604 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली के बीच सोने के दाम में नरमी आयी। इससे पहले, शनिवार को मूल्यवान धातु का भाव 38,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की बिकवाली के बीच दिल्ली में हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 166 रुपये नीचे आया।’’ चांदी का भाव भी 402 रुपये टूटकर 45,178 रुपये किलो रहा। पिछले कारोबार में यह 45,580 रुपये पर पहुंच गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों में गिरावट रही। जहां सोने का भाव 1,458 डॉलर प्रति औंस रहा वहीं चांदी 16.86 डॉलर प्रति औंस रही।
पटेल ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार सौदे को लेकर उम्मीद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर मूल्य सोमवार को 1,460 डॉलर प्रति औंस से नीचे चला गया। अमेरिका और चीन के बीच शुरूआती समझौते की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी रही। समझौते पर साल के अंत तक दस्तखत किये जा सकते हैं।
This post has already been read 6144 times!