नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि टीम की जीत उनके लिए शतक से कहीं ज्यादा मायने रखती है। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए चौथे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 98 रनों की पारी खेली। हालांकि वो रन आउट होने की वजह से शतक से चूक गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 रनों से ये मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मैक्सवेल ने कहा, “संन्यास लेने के बाद मैं पीछे मुड़कर उन शतकों को याद नहीं करूंगा जिन्हें बनाने से मैं चूक गया। मैं अपनी जीत को याद करूंगा। शतक बनाना अच्छा होता लेकिन मैं आज अपने खेल से काफी खुश था। (एलेक्स) कैरे के साथ साझेदारी बनाना, टीम को एक बचाने लायक स्कोर तक पहुंचाना- मैं इसे लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं। शतक मेरे लिए उतना मायने नहीं रखता।” विश्व कप से पहले इस तरह की बड़ी पारी खेलना, खासकर कि जीते हुए मैच में, काफी अहम है। इस पारी से मैक्सवेल को काफी आत्मविश्वास मिलेगा। इस बारे में मैक्सवेल ने कहा, “मैंने मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर पहले कई गलतियां की हैं और उस समय तक नहीं टिक पाया हूं जब मैं अटैक कर सकता था। आखिर तक रहकर बड़े शॉट लगाना अच्छा था, जब हमें लग रहा था कि हम आसानी से एक बड़े स्कोर तक पहुंच जाएंगे।” मैक्सवेल ने आगे कहा, “पिछले दो मैचों में मैं थोड़ा ऊपर खेलने आया था जब हमने कुछ लगातार विकेट खो दिए थे और जब मैं आउट हुआ तो हमारे ऊपर दबाव बढ़ गया। इससे बाहर निकल पाना और अपने आप को खेल में शामिल करना, आखिरी के 10 ओवर में एक कैमियो करने से बेहतर रहा।” पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी थी और चौथा मैच जीतने के बाद अब कंगारू टीम विश्व कप टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
This post has already been read 7260 times!