गिरिराज सिंह का गांधी परिवार पर हमला, कहा- उधार का सरनेम लेने से कोई ‘गांधी’ नहीं होता

दिल्ली: विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चित रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को फिर कुछ ऐसा कह दिया जिस पर विवाद शुरू हो गया है. उन्होंने बहुत तीखी टिप्पणी करते हुए गांधी परिवार को निशाना बनाया है.

गिरिराज सिंह ने कहा है कि”उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता. देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए.” बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि “वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे.” बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने किसी का नाम लिए बिना गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि ”वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे…उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए. वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा.”

गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं उनकी बेटी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तस्वीर भी लगाई है. उन्होंने लिखा है कि ”यह तीनों कौन हैं?? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं??”

This post has already been read 7521 times!

Sharing this

Related posts