गिरिडीह : राजस्व अंचल प्रभारी की गोली मारकर हत्या

गिरिडीह। पचम्बा थाना के बोड़ो निवासी और बिरनी अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अलीबक्स की रविवार देररात गोली मारकर हत्या कर दी गई।  बताया जा रहा है कि राजस्वकर्मी बोड़ो स्थित अपने घर पर सोया था। रात ढाई बजे के करीब अज्ञात लोगों ने पहले उन्हें जगाया फिर घर के खिड़की के समीप आये और दो राउंड गोली चलाई। दोनों गोलियां उनके सिर में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे मृतक की बेटी रूबी परवीन और बेटा हसनेन आये तो देखा कि पिता लहूलुहान पड़े हैं। बताया गया है कि जिस वक्त घटना हुई उस वक़्त बारिश के साथ बिजली भी कड़क रही थी, जिसके कारण घर में सोए लोगों को पहले तो समझ नहीं आया। इसके बावजूद बेटी रूबी अपने पिता को देखने जब उनके कमरे में गई, तो पाया कि पिता औंधे मुह गिरे हुए  हैं और कमरे में चारों तरफ खून है। वहीं खिड़की में दो सुराख भी हुई है। घटना के बाद राजस्व कर्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने ने उसे मृत लाया बताया। इधर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

This post has already been read 7803 times!

Sharing this

Related posts