- साढे तीन घंटे तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प
- पूर्वा एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
- गया से गई रेल राहत टीम ने मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाया
गया। पूर्व मध्य रेलवे के गया-दीनदयाल रेलखंड पर कष्ठा रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर मंगलवार की सुबह करीब 7:32 बजे के आसपास एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई।मालगाड़ी खाली थी। गया रेलवे यार्ड से राहत ट्रेन भेजी गई।करीब साढ़े तीन घंटे के बाद राहत टीम के सदस्य पटरी पर ट्रेन को वापस लाने मे सफल हुए। दुर्घटना से नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, झारखंड एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस एवं वाराणसी-आसनसोल मेमू का परिचालन प्रभावित हुआ। गया रेलवे स्टेशन के अधीक्षक केके त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राहत ट्रेन यातायात निरीक्षक विपीन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गयी। स्टेशन अधीक्षक त्रिपाठी ने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।तकनीकी अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। यातायात निरीक्षक विपीन कुमार सिन्हा के अनुसार डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है।उन्होंने कहा कि कई यात्री ट्रेनों का परिचालन डाउन.लाइन पर दुर्घटना के कारण बाधित रहा।
This post has already been read 10603 times!