जिंदगी को बचाने से लेकर जिंदगी को चलाने के लिए जरूरी आर्थिक गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी

राँची : झारखण्ड में राज्य सरकार ने अनलॉक-6 में लोगों को बड़ी राहत दी गयी है। शुक्रवार को झारखण्ड के आपदा प्रबंधन प्राधिकार की राँची स्थित मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में बैठक हुई।इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता , मुख्य सचिव सुखदेव सिंह , राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गयी जबकि कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा विस्तार से की गयी। केरल , महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गयी।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान जिंदगी को बचाने से लेकर जिंदगी को चलाने के लिए जरूरी आर्थिक गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान बताया गया कि अभी लॉकडाउन को पूरे तौर पर हटा देना उचित नहीं होगा।इस कारण हल्का सा राहत जरूर दी गयी।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी है।करीब दो घंटे तक यह बैठक चली है।उसके बाद निर्णय लिया गया कि राज्य में रविवार को होटल वगैरह खुलेगा,फल दूध ,मेडिकल ,ग्रोसरी का सामान की दुकानें रविवार को खुलेगी। होटलों और रेस्टोरेंट को रात दस बजे तक खोलने का आदेश दे दिया गया है।बांकी अभी राज्य में रात 8 बजे तक ही खुला रहेगा।

और पढ़ें : दोनों कैसे और कब भागे है इसकी छानबीन चल रही है

वहीं सरकारी और निजी कार्यालय सौ फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेगा ।स्कूलों में कक्षा 9 ,10 ,11 और 12 अब क्लास चलेगी।वहीं अभिभावकों से इजाजत लेने के बाद ही बच्चों को बुलाने को कहा गया है।कोई प्रार्थना सभा नहीं होगी।दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल और कॉलेज चलेगी। यूजी , पीजी और फाइनल इयर की कक्षाएं कॉलेजों में चलेंगी।स्किल डेवलपमेंट सेंटर में आइआइटी से जुड़े सारे सेंटर खुले रहेंगे।सभी तरह की राष्ट्रीय और राज्य स्तर की परीक्षा को इजाजत दी गयी है।

अंतरराज्यीय बस सेवा की अनुमति दी गयी है।शादी-विवाह में अब 50 लोगों की संख्या को बढ़ाकर 100 कर दिया गया है।रेस्टोरेंट और होटल रविवार समेत हर दिन रात दस बजे तक खुला करेगा।बैठाकर खिलाया जा सकता है।सारे कोचिंग सेंटर को खोलने की इजाजत दी गयी है।वहीं कहा गया कि 18 से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण कराना अनिवार्य होगा।निवेदन किया गया है कि एसी के क्लास नहीं हो और बच्चों को दूर बैठाकर क्लास लेने को कहा गया है। दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल चलेगा।दोपहर 12 बजे तक ही खुलेगा,चाहे क्लास सुबह 6 बजे से ही खोल दी जाये।प्रार्थना सभा पर रोक रहेगी।रेस्टोरेंट को छोड़कर सारे दुकानें रात 8 बजे तक ही चलेगी। होटल और रेस्टोरेंट के अलावा शेष सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुलेगी।

इसे भी देखें : देखिये एवीएनपोस्ट पर बारिश ने मचाया आफत हिमाचल में लैंड स्लाइड तो रांची के घरों में घुसा पानी

शादी समारोह में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति

मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे.

स्कूल दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगे

रविवार को होटल रात 10 बजे तक खुलेंगे

जरूरत के सामान जैसे ग्राॉसरी, मेडिकल, फल, दूध की दुकानें 8 बजे तक खुलेंगे.

सरकारी व निजी कार्यालयों में उपस्थिति 100 फीसदी रहेगी.
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं होंगी।

कोचिंग सेंटर खुलेंगे

18 वर्ष से ऊपर के स्टूंडेंट्स का टीकाकरण अनिवार्य होगा

स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा

जुलूस पर रोक रहेगी।

This post has already been read 6370 times!

Sharing this

Related posts