अदाणी फाउंडेशन की तरफ से 40 ग्रामीणों को मुफ्त चश्मा वितरण

गोड्डा: अदाणी फाउंडेशन की तरफ से जिले के दो प्रखंड, पथरगामा और महागामा में ग्रामीणों को मुफ्त पावर का चश्मा वितरित किया गया। दरअसल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल हेल्थ चेकअप शिविर के दौरान जिन लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई थी उनमें से कईयों को डॉक्टर ने पावर का चश्मा लगाने की सलाह दी थी। अब फाउंडेशन की तरफ से उन लोगों को चश्मा बनवाकर वितरित किया जा रहा है। गोड्डा के अलावा साहेबगंज जिले में भी अदाणी फाउंडेशन द्वारा चश्मा वितरण किया जा रहा है। सतीचौकी खुटहरी गांव के लोग मुफ्त पावर का  चश्मा पाकर बेहद खुद हैं। ग्रामीणों की मानें तो आस-पास में आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने के चलते अक्सर उन्हें आंखों की जांच के लिए शहर जाना पड़ता है। चश्मा लेने आई बुजुर्ग महिला रामकली कहती हैं वो पिछले एक साल से आंखों की जांच कराने की योजना बना रही थी, लेकिन शहर जाकर आंख टेस्ट कराना और चश्मा बनाना उसके लिए एक मुश्किल काम था। मुफ्त चश्मा पाकर रामकली अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद दे रही हैं, क्योंकि पावर का चश्मा पहन कर उनकी धुंधली नजर में एक बार फिर नई रौशनी भर आई है। दरअसल अदाणी फाउंडेशन की तरफ से गांव-गांव जाकर मोबाइल हेल्थ चेकअप शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में आंखों की विशेषज्ञ डॉक्टर के अलावा सामान्य रोगों की जांच के डॉक्टर भी मौजूद रहते हैं। डॉक्टर के मुताबिक शिविर में ज्यादातर मरीज सर्दी-खांसी, बुखार, जोड़ों का दर्द आदि जैसी परेशानी लेकर पहुंचते हैं। डॉक्टरी जांच के बाद अदाणी फाउंडेशन की तरफ से गांववालों को मुफ्त दवा भी दी जाती है।

This post has already been read 6789 times!

Sharing this

Related posts