New Delhi : तेलंगाना राष्ट्र समिति के पूर्व नेता इटेला राजेन्द्र पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सोमवार को केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
इटेला के अलावा पार्टी में अश्वथाम रेड्डी, तुला उमा, रमेश राठौर, केशव रेड्डी और अन्य ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्हें औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया गया।
और पढ़ें : जीवन-रक्षा सबका कर्तव्य है
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि दक्षिण भारत की राजनीति में इटेला का अपना एक स्थान है। अगली बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और अपनी सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि इटेला दक्षिण भारत के नामी नेता हैं। वह अपनी पार्टी में दूसरे स्थान पर थे। हम उनका और उनके साथ आए अन्य नेताओं का स्वागत करते हैं।
टीआरएस के पूर्व नेता ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के लिए राज्य में किसी भी स्तर पर बड़े उत्साह के साथ काम करेंगे। वह राज्य की जनता के लिए पहले की ही भांति काम करते रहेंगे और उन्हें निराश नहीं करेंगे।
और देखें : ओटीटी पर आ गई झारखण्ड में बनी फिल्म ‘पंचलैट”
इटेला पहले ही टीआरएस की सदस्यता और राज्य विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं। वह हुजुराबाद विधानसभा सीट से विधायक थे। वह राज्य मंत्रिमंडल में वित्त और स्वास्थ्य जैसे पोर्टफोलियो सम्भाल चुके हैं। उनपर जमीन हथियाने जैसे आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया था। इसके साथ ही वह पार्टी में हाशिये पर चले गए थे।
This post has already been read 6761 times!