
रांची। झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती का शनिवार शाम रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। करीब 30 दिनों तक उनका इलाज रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था।
सांस लेने में तकलीफ, सांस की नली में संक्रमण के साथ पेशाब में समस्या हो रही थी। उनका मेडिसिन विभाग के डॉ संजय सिंह की देखरेख में इलाज चल रहा था।
गत 12 दिसंबर को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर उनका हालचाल जानने रिम्स पहुंचे थे और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
उल्लेखनीय है कि 1969 में पहली बार हेमेंद्र प्रताप देहाती बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। देहाती मधु कोड़ा के शासनकाल बेटे भानु प्रताप शाही के जेल जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री की कमान संभाल चुके थे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…