पूर्व डीजीपी एमवी राव लेंगे वीआरएस, करेंगे खेती

रांची :  झारखंड के पूर्व प्रभारी डीजीपी एमवी राव वीआरएस लेंगे। एमवी राव ने इसकी पुष्टि की। ऐसी चर्चा है कि वे सोमवार को वीआरएस ले सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि वे अब सुकून से समय बिताना चाहते हैं और वीआरएस लेने के बाद खेती करना चाहेंगे। 
शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी एमवी राव सोमवार को विभाग जाकर इसकी प्रक्रिया पूरी करेंगे। फिलहाल एमवी राव अग्निशमन विभाग के डीजी हैं, लेकिन नीरज सिन्हा को पदभार ग्रहण करवाने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखे हुए सभी पदों को हटा लिया है। 
ट्विटर से पद हटाने के बाद ही पुलिस विभाग में यह चर्चा का विषय बन गया था कि एमवी राव कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एमवी राव 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। राव की गिनती तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में की जाती है।

This post has already been read 5335 times!

Sharing this

Related posts