विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6139 करोड़ का किया निवेश

मुंबई । चालू कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की तुलना में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मुनाफाखोरी पर अपना फोकस रखा। डीआईआई ने जहां बाजार से 430.13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाते हुए बाजार से कैश निकालने पर जोर दिया | वहीं एफआईआई ने 6,138.83 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। एफआईआई की ओर से भारतीय शेयर बाजारों पर भरोसा दिखाया गया, जिससे इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बाजार की तेजी बरकरार रही। 
एफआईआई ने 37603 करोड़ के शेयर खरीदे 
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 37,602.64 करोड़ रुपये की खरीदारी की है, जबकि 31,463.81 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान जहां 25,135.72 करोड़ रुपये की खरीदारी की तो वहीं 25,565.85 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली कर मुनाफा कमाया। सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6,138.83 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी कर बाजार में निवेश किया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से 430.13 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली करते हुए बाजार से निकासी की गई है। 
करेंसी मार्केट में 1,54,223 करोड़ का टर्नओवर
करेंसी डेरिवेटिव्स में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल 1,54,222.98 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। सोमवार (25 मार्च, 2019) को करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में सर्वाधिक 34,476.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया है। शुक्रवार को करेंसी मार्केट में कुल 29,202.90 करोड़ रुपये का ही कारोबार हो पाया। बाजार के कैश सेगमेंट में भी कारोबार के आखिरी दिन कुल 6,770.68 करोड रुपये का टर्नओवर रहा है। 

This post has already been read 6772 times!

Sharing this

Related posts