खुद ठीक करें स्मार्टफोन की टूटी हुई स्क्रीन

आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन जब टूट जाती है तो बहुत गुस्सा आता है और परेशानी होती है। दिमाग में सबसे पहली बात आती है- लो बढ़ गया एक और खर्चा! और अब इसे सर्विस सेंटर लेकर जाना पडेगा, लेकिन कुछ ऐसे भी उपाय है जिनसे आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप खुद अपने फोन की रिपयेरिंग कर सकेंगे।

बैकअप लें:- अगर आपके फोन की स्क्रीन टूट जाती है,तो सबसे पहले उसके डाटा का बैकअप ले लें। फोन की स्क्रीन अगर हल्की से टूटी है तो उसपर स्क्रीन गार्ड लगाकर उसका उपयोग कर सकते है। बस ध्यान देना होगा कि स्क्रीन पर ज्यादा दवाब न पड़े। इसके अलावा आप क्लियर रिपेयटर टेप का यूज कर सकते है। यह स्क्रीन पर टेप की तरह आसानी से चिपक जाता है। आप इसे ऑनलाइन बुक करा सकते है। विदेशो में फोन की टूटी स्क्रीन के लिए इसका बहुत इस्तेमाल होता है।

फोन की स्क्रीन खुद भी रिपेयर कर सकते हैं, बस इसके लिए यूट्यूब पर जाएं,वहां टूटी स्क्रीन के रिपेयरिंग के लिए सभी जानकारियां उपलब्ध है। वीडियो देखकर आप खुद घर में अपना फोन रिपेयर कर सकते है। ऑनलाइन पर स्क्रीन रिपेयरिंग किट आसानी से उपलब्ध है, इसे खरीदकर कम कीमत में आप अपने फोन को रिपेयर कर सकते है।

आप खुद अपने फोन की स्क्रीन को रिपेयर करने से डर रहे है तो सोशल मीडिया से मदद मांग सकते है। बस आपको अपने फोन के पार्ट्स से रिलेटेड जानकारी मांगनी होगी। आप ऐसे फोन की जानकारी ले सकते है जो पूरी तरह बेकार हो लेकिन उसकी स्क्रीन ठीक हो। फिर इस फोन की स्क्रीन अपने फोन की टूटी स्क्रीन से बदल सकते है और सोशल मीडिया पर बताएं गए पार्ट्स मिल जाने पर रिपेयरिंग कॉस्ट आपको कम ही पड़ेगी।

आप चाहें तो ऑनलाइन स्टोर से रिफर्बिश फोन भी खरीद सकते है। बस ध्यान रहे कि इनका मॉडल वही हो जो आपके फोन का है। यह फोन कम कीमत में उपलब्ध हो जाते है और आप इनकी स्क्रीन का उपयोग आप अपने स्मार्टफोन के काम के लिए उपयोग कर सकते है।

टूटा फोन इस्तेमाल के लायक भी नहीं होता और न ही यह सेहत के लिए ठीक होता खासकर अगर इसकी स्क्रीन बुरी तरह चकनाचूर हुई है।अगर आप खुद रिपेयर नहीं कर पा रहें, मार्केट में इसकी रिपेयरिंग कॉस्ट ज्यादा आ रही है और यह इतनी बुरी हालत में है कि इस्तेमाल नहीं हो सकता तो बेहतर होगा कि आप इसे बेच दें। बेशक यह महंगा फोन कम दाम में बिकेगा लेकिन घर में पड़ा तो बेकार ही रहेगा, इसलिए जितना भी दाम मिले आखिर में इसे बेच ही दें।

This post has already been read 10078 times!

Sharing this

Related posts