देहरादून । उत्तराखंड में देवप्रयाग स्थित तीनधारा के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यात्रियों से भरे टैंपो ट्रैवलर पर पहाड़ी पत्थर व मलबा आ गिरा। पत्थरों के गिरने से टैंपो पलट गया और हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को रेस्क्यू कर देवप्रयाग अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। टैंपो ट्रैवलर (पीबी 01ए7524) में सावार सभी यात्री पंजाब के रहने वाले बताये जा रहे हैं। वाहन ऋशिकेश से श्रीनगर जा रहा था।
This post has already been read 6973 times!