प्रत्येक विस निर्वाचन क्षेत्र में बनेंगे पांच-पांच मॉडल पोलिंग बूथ

धर्मशाला । लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच-पांच मॉडल पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त संदीप कुमार ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभागार में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ मतदान केंद्रों के प्रबंधन तथा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना को लेकर आयोजित आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 
उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर विद्युत, पेयजल, रैंप इत्यादि की उचित व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा इस संबंध में शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को पोलिंग बूथों की स्थापना के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक प्रबंधों की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र अधिकारियों को 17 मई प्रातः 11 बजे तक पोलिंग बूथ की चाबियां उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि पोलिंग पार्टिस समय पर पोलिंग बूथ पर पर अपना कार्य आरंभ कर सकें।
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग को जिला भर में शराब इत्यादि की बिक्री तथा अवैध तौर पर शराब जब्त करने की प्रतिदिन रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है इसके साथ ही नाकों पर सुचारू चेकिंग भी करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल ऐप सी विजिल लांच किया है इस ऐप के जरिये आम जन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सी विजिल ऐप से प्राप्त शिकायतों का सौ मिनट में निवारण भी सुनिश्चित किया जाए। 

This post has already been read 6466 times!

Sharing this

Related posts