कर्नाटक के हॉस्टल में करंट लगने से पांच बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

कर्नाटक : सरकारी हॉस्टल में पांच छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई है। मामले सूचना मिलते ही पुलिस छात्रों को नजदीकी अस्पतला में लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने मृत छात्रों के परिवारों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक घटना राज्य के कोप्पला के एक निजी भवन में चलने वाले देवराज उर्स बीसीएम स्टूडेंट हॉस्टल की है। हादसा तब हुआ जब एक छात्र इमारत की छत पर लगे फ्लैग पोस्ट को निकाल रहा था। तभी उसके ऊपर से गुजर रहे एक बिजली के तार को उसने छू लिया।

जिससे उसे करंट लग गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर चार और छात्र वहां पहुंच गए। उसे बचाने की कोशिश में उन्हें भी करंट लग गया और पांचों की मौत हो गई। सभी मृत छात्र कक्षा आठ से कक्षा दस के बीच के बताए जा रहे हैं।

This post has already been read 9308 times!

Sharing this

Related posts