पंचायत चुनाव में हथियार के बल पर वोट मांगने के आरोप में दो पर प्राथमिकी दर्ज

मतौरा टोला निवासी अवधेश पटेल तथा अशोक यादव पर आर्म एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज

बगहा : बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मंदिर टोला गांव में शुक्रवार की देर रात अवैध हथियार लेकर पंचायत चुनाव में उम्मीदवार विशेष के पक्ष में वोट का दबाव बनाने के लिए पुलिस ने लौकरिया थाना में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

इसे भी देखे : Covid19 : कोरोना वायरस के नया वेरिएंट मिलने से महामारी के फिर से लौटने का खतरा बढ़ा

इस संबंध में पूछे जाने पर लौकरिया थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि नयागांव रामपुर पंचायत के मंदिर टोला गांव में ग्रामीणों ने थाना में फोन करके बताया कि दो लोग देशी कट्टा लेकर घुमकर पंचायत चुनाव में हो रहे प्रत्याशी विशेष के लिए लोगों में खौफ बना रहे हैं।

Advt.

इसे भी देखे : Ramgarh : नए धान अधिप्राप्ति केंद्रों के चयन के संबंध में बैठक का आयोजन

सूचना पर पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचा तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे, मगर स्थानीय लोगों ने देशी कट्टा उन आरोपियों से छीन कर रखा था,जो पुलिस को सुपुर्द किया। छानबीन करने पर पता चला कि मतौरा टोला निवासी अवधेश पटेल तथा अशोक यादव पर आर्म एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए धारा 25-1B A/35 के तहत कांड संख्या 58/21 दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

This post has already been read 11978 times!

Sharing this

Related posts