धनबाद। झारखंड में धनबाद जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम :पीसीआई :के जिला समन्वयक शंकर रवानी ने कहा कि विश्व मे निशक्तता का सबसे बड़ा कारण फाइलेरिया है और इसकी रोकथाम जरुरी है । श्री रवानी ने जिले के महुदा क्षेत्र में सोमवार को स्वामी विवेकानंद कॉलेज महुदा में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की दवा 10 से 13 अप्रेल 2019 को बूथ पर डीएसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया जाएगा । 14 एवं 16 अप्रेल को घर घर जाकर दवा खिलाया जाएगा । दवा खिलाने का काम स्वास्थ्यकर्मी एवं सहिया द्वारा अपने – अपने गांव के पोलियों बूथ पर ही किया जाएगा । उन्होंने सभी छात्रो से अपने परिवार के सभी सदस्यों को दवा खिलाने की अपील किया । रवानी ने बताया कि दवा दो वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे , गर्भवती महिलाओ एवं अत्यंत गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खिलाया जाएगा । कॉलेज के सचिव मो. सिकंदर हुसैन ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन की दवा सभी को खाना जरूरी है । कॉलेज के द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा । मौके पर कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार ठाकुर , उप प्राचार्य प्रेम चंद रवानी , गौतम सागर ठाकुर , राहुल रॉय , महेंद्र महतो , शम्भु रवानी , शिमा कुमारी , माया पाठक , जनार्दन पाठक आदि ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने की अपील की।
This post has already been read 6334 times!