रांची। झारखंड के धनबाद जिले में जीटी रोड पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार थे और रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जीटी रोड पर गोविंदपुर के पास एक घुमावदार मोड़ पर स्थित पुल के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरी।
और पढ़ें : आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा, कई और अस्पतालों का होगा इंपैनलमेंट : हेमन्त सोरेन
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार पर सवार दो पुरुषों, दो महिलाएं और एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। आस-पास के लोगों की सूचना पर गोविंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। मृतकों में दो की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है। इनमें से एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। उनके आने पर अन्य की पहचान हो पाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 13606 times!