ताजा खबरेधनबाद

धनबाद के Hazra हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 5 की मौत

Hazra अस्पताल में हुए अगलगी मामले की डीसी पूरी जानकारी दें : मंत्री बन्ना गुप्ता

धनबाद। शहर के जानेमाने हाजरा (Haara) हॉस्पिटल में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।

इसे भी पढ़ें : ‘पठान’ का सबसे बड़ा सरप्राइज सलमान खान नहीं, कोई और है

जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित शहर के जानेमाने हाजरा (Haara) क्लिनिक एवं अस्पताल में देर रात करीब 1 बजे आग लग गई। जिससे डॉ. विकास हाजरा, (Vikash Haara) उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा (Prema Haara) और उनकी मेड तारा देवी, डॉक्टर का भांजा समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है।

और पढ़ें : शनिवार 28 जनवरी का राशिफल

बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में ही डॉक्टर दंपति का निवास स्थान था। अस्पताल और आवास के बीच कॉरिडोर है, जिसमें लगी आग फैलकर डॉक्टर दंपति के आवास तक पहुंच गई। हादसे के दौरान अस्पताल में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित हैं।

Haara हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 5 की मौत-AVNPost

अस्पताल में हुए अगलगी मामले की डीसी पूरी जानकारी दें : मंत्री बन्ना गुप्ता
धनबाद के हाजरा (Haara) अस्पताल में हुए अगलगी के घटना पर स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने डीसी धनबाद को निर्देश दिया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें घटना की पूरी रिपोर्ट दें। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इस अग्निकांड में मृतक चिकित्सक दम्पति और अन्य लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट किया है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button