चौपारण में भीषण सड़क दुर्घटना,11लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल

हजारीबाग । जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत दनुआ घाटी में जीटी रोड पर सोमवार तड़के भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक घायल हुए हैं। सभी घायलों का चौपारण स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से 12 लोगों को हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया है।

हादसा सोमवार की तड़के करीब तीन बजे का है। रांची से गया जा रही एक बस ने सरिया लदे ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। सरिया से बस के कई यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। एक बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक यात्री घायल हैं। इनमें से 12 लोगों की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दनुआ घाटी में इन दिनों सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हुई है। उसका कारण है कि यहां सड़क संकरी हो गई है। वाहन पास लेने के चक्कर में असन्तुलित हो जाते हैं और कोई न कोई हादसा हो जाता है। सोमवार की दुर्घटना की पुलिस जांच कर रही है। खबर लिखने तक मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

This post has already been read 7418 times!

Sharing this

Related posts