चार असली हेलीकाप्टर के साथ शूट किया गया फिल्म "साहो" धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस

“साहो” इस साल की सबसे बहुप्रतिस्ठित फिल्म हैl हालही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जो धमाकेदार एक्शन से भरपूर हैl ट्रेलर मैं प्रभास एक योद्धा के रूप में नज़र आ रहे है, तो वही श्रद्धा भी अपने एक्शन अवतार से सबके होश उड़ा रही है l फिल्म के ट्रेलर को देशभर में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैl अगर फिल्म की बात करे तो फिल्म एक्शन से भरपूर है l फिल्म के मेकर्स किसी भी सीक्वेंस में कोई भी कमी नहीं छोड़नी चाहते थे इसीलिए मेकर्स ने एक्शन सीक्वेंस के लिए चार असली हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया,निर्देशक ने हर बारीकियों को ध्यान में रखते हुए एक्शन सीक्वेंस शूट किया है lयह एक्शन सीक्वेंस प्रभास के साथ शूट किया गया जिसमे प्रभास को कई खतरनाक स्टंट्स करने पढ़े l यह पहली बार होगा की दर्शकों को प्रभास एक अवतार में नज़र आएंगे l फिल्म में दर्शकों को लार्जर देन लाइफ एक्शन सीक्वेंस देखने मिलेंगेl प्रभास ने भी अपने एक्शन सीन्स के लिए काफी मेहनत की है यह कहना गलत नहीं होगा की “साहो” में प्रभास हर कीसी को अपने एक्शन अवतार से दीवाना बना रहे है, फिल्म के रिलीज का दर्शक काफी बेसब्री से इंतज़ार है l

“साहो” में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। “साहो” एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

]]>

This post has already been read 7691 times!

Sharing this

Related posts