जमशेदपुर । जेआरडी टाटा की 115वीं जयंती के मौके पर जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर टाटा स्टील प्रबंधन ने हवाई जहाजों की प्रदर्शनी लगाई, जिसे देखने और नजदीक से समझने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में शहरवासी और स्कूली बच्चे पहुंचे।
इस मौके पर एयरो मॉडलिंग शो के करतब भी दिखाए गए। इससे पूर्व लोगों ने जेआरडी टाटा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। जेआरडी टाटा देश के प्रथम कमर्शियल पायलट थे और यही वजह है कि टाटा स्टील कंपनी के प्रबंधन की ओर से हर वर्ष शहर के सोनारी स्थित एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों की प्रदर्शनी लगाई जाती है, जिसका इंतजार बेसब्री से न सिर्फ शहरवासी बल्कि दूर-दराज से आये लोगों को भी रहता है।
इस बार प्रदर्शनी में कुल छह जहाज और दो हेलीकॉप्टर रखे गए हैं। एयरो मॉडलिंग और जहाजों की प्रदर्शनी देखने के लिए स्कूली बच्चों में गजब का उत्साह दिखा।
This post has already been read 7332 times!