- 16 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 90 पंचायतों हुए आयोजन में ग्रामीणों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
- अब तक कुल 67671 प्राप्त आवेदनों में से 47504 का हुआ निष्पादन
रांची जिला में ‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत ‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम में अब तक 10 दिनों में कुल 67671 आवेदन हुए प्राप्त, 47504 का हुआ निष्पादन. आज विभिन्न आठ प्रखण्डों के अलग-अलग पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया.
इसे भी देखे : राज्य का विकास तभी होगा जब यहां के लोगों के हाथ मजबूत होंगे : मुख्यमंत्री
दिनांक 16.11.2021 से 27.11.2021 तक 18 प्रखण्डों के 90 पंचायतों में कुल 67671 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 47504 आवेदनों का निष्पादन किया गया।
‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम
● नामकुम प्रखण्ड में अब तक कुल 3303 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 3254 आवेदनों का निष्पादन किया गया।
इसे भी देखे : आदिवासियों की हक की लड़ाई के अगुआ थे सोबरन मांझी : हेमंत सोरेन
● अनगड़ा में कुल 5578 आवेदन प्राप्त, 4145 निष्पादन ● ओरमांझी में कुल 3600 आवेदन प्राप्त, 2396 निष्पादन ● कांके में कुल 7017 आवेदन प्राप्त, 5496 निष्पादन ● रातु में कुल 3823 आवेदन प्राप्त, 2429 निष्पादन ● मांडर में कुल 2251 आवेदन प्राप्त, 1870 निष्पादन, ● चान्हो में कुल 4224 आवेदन प्राप्त, 2638 निष्पादन ● खलारी में कुल 3466 आवेदन प्राप्त, 2659 निष्पादन, ● बुढ़मू में कुल 2938 आवेदन प्राप्त, 1948 निष्पादन● इटकी में कुल 2023 आवेदन प्राप्त, 1967 निष्पादन ● बेड़ो में कुल 3667 आवेदन प्राप्त, 3080 निष्पादन ● लापुंग में कुल 3107 आवेदन प्राप्त, 2277 निष्पादन, ● सिल्ली में कुल 4576 आवेदन प्राप्त, 3053 निष्पादन, ● बुण्डू में कुल 2417 आवेदन प्राप्त, 1541 निष्पादन ● राहे में कुल 1504 आवेदन प्राप्त, 1311 निष्पादन ● तमाड़ में कुल 4752 आवेदन प्राप्त, 1846 निष्पादन ● सोनाहातु में कुल 3455 आवेदन प्राप्त, 2042 निष्पादन एवं ● नगड़ी प्रखण्ड में के कुल 2987 आवेदन प्राप्त किये गये तथा आवेदनों का निष्पादन किया गया।
इसे भी देखे : राज्य में दुग्ध व्यवसाय के लिए उज्जवल भविष्य : बादल पत्रलेख…
बुंडू नगर पंचायत में 568 आवेदन प्राप्त किए गए तथा 530 का निष्पादन किया गया।
रांची नगर निगम क्षेत्र में 2415 आवेदन में से 964 का निष्पादन किया गया है।
This post has already been read 20554 times!