The Kashmir Files : कश्मीरी फाइल्स आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद अनुपम ने फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘आज मैं सिर्फ़ अभिनेता नहीं रहा। मैं गवाह हूँ और #द कश्मीरीफाइल्स मेरी गवाही है। वीडियो में अनुपम कहते हैं -‘ईश्वर की कृपा और आप सबके प्यार व आर्शीवाद से, मैं 522 फिल्में कर चुका हूँ। अनुपम खेर हूँ। पात्र बनता हूँ। अभिनय करता हूँ। हंसाता हूँ। रुलाता हूँ। यही मेरा सारांश है।
अवैध महुआ शराब बंदी के आवेदन देने पर बड़कागांव थाना प्रभारी को आया गुस्सा :
लेकिन इस बार मैं कोई पात्र नहीं बना। मैंने अभिनय नहीं किया और द कश्मीर फाइल्स कोई डायलॉग भरी कहानी भी नहीं है। 32 साल पहले लाखों कश्मीरी हिंदू तहस-नहस कर दिए गए थे। मेरे हाथ, पांव, बाजू, ये शरीर जैसे रातों-रात जिहाद ने सब कुछ रौंद डाला। वो सब कश्मीरी हिंदू,जो या तो मार डाले गए या एक शव की तरह जीने को मजबूर हुए। अपने पुरखों की ज़मीन से उखाड़ कर फेंक दिए गए। आज भी न्याय को तरस रहे हैं। अब मैं उन सब कश्मीरी हिंदुओं की ज़ुबान और चेहरा हूँ।’ इसके साथ ही अनुपम ने टूटे हुए दिल की इमोजी भी बनाई है।
Health Tips : खीरा खाने के बाद पानी पीना, हो सकता है खतरनाक, जाने कैसे :
90 करोड़ का यह भरा-पूरा देश बेखबर रहा। पुलिस मानों गायब हो गई। सेना छावनियों में पड़ी रही। और कश्मीर हम हिंदूओं से खाली करा लिया गया। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कोई जांच नहीं हुई। आज तक कोई आयोग नहीं बैठा। कोई मुकदमा नहीं चला। कोई दोषी नहीं पाया गया। किसी को सजा नहीं हुई। हां मुद्दा जरुर उछाला गया। लेकिन जिहादियों के लिए आधी रात में खुलने वाली अदालत ने हमें सुनने से भी इनकार कर दिया।
क्या आप कभी गए हैं रंगरौली धाम! यहां होती है मुर्गे की बलि :
द कश्मीर फाइल्स फिल्म से कहीं बढ़कर, आप सबकी की अंतरआत्मा की अदालत में हम कश्मीरी हिंदूओं की एक दस्तक है। मैं अनुपम खेर नहीं हूँ। मैं अब पुष्कर नाथ हूँ। आप सब तक पहुंचने के लिए झटपटा रहा हूँ। मुझसे मिलिए, द कश्मीर फाइल्स में।’अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है । फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 44632 times!