इंग्लैंड ने दूसरे एकदिनी में पाकिस्तान को 12 रनों से दी शिकस्त, श्रृंखला में ली 1-0 की बढ़त

साउथम्पटन। इंग्लैंड ने दूसरे एकदिनी मैच में पाकिस्तान को 12 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जोस बटलर के नाबाद 110 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 373 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 50 ओवरों में सात विकेट पर 361 रन ही बना पाई। बटलर को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए  ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत दमदार रही। जेसन रॉय (87) और जॉनी बेयरस्टो (51) ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े। शाहिन शाह अफरीदी ने 19वें ओवर में 115 रनों के कुल स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो को फखर जमान के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहला झटका लगा।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 40 रनों का अहम योगदान दिया। उनके पवेलियन लौटने के समय कुल स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन था। यहां से कप्तान इयोन मॉर्गन और जोस बटलर ने मोर्चा संभालते हुए कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मॉर्गन ने 48 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए और बटलर ने अपना आठवां वनडे शतक महज 50 गेंद पर बनाया।

पाकिस्तान की आरे से शाहीन अफरीदी, हसन अली और यासिर शाह को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम को फखर जमान और इमाम उल हक ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। इमाम उल हक 35 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। जमान ने उनके जाने के बाद बाबर आजम (51) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और अपना चौथा वनडे शतक भी जड़ा। उन्होंने 106 गेंदों पर 138 रन बनाए, जब वह आउट हुए तब मेहमान टीम का कुल स्कोर 227 रन था। जमान के जाने के बाद आजम भी तुरंत पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, आसिफ अली ने भी 51 रन बनाए और अंतिम ओवरों में कप्तान सरफराज अहमद ने 32 गेंद पर नाबाद 41 रन की पारी खेली लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी पाकिस्तान जीत तक नहीं पहुंच पाई। इंग्लैंड के लिए डेविड विली और लियाम प्लंकेट ने 2-2 विकेट झटके।

This post has already been read 8713 times!

Sharing this

Related posts