मोदी सरकार का सौ दिनों में एक करोड़ किसानों को केसीसी कवर पर जोर

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्यों के कृषि मंत्रियों से केंद्र सरकार की पीएम-किसान सहित तमाम योजनाओं के नामांकन में तेजी लाने को कहा है। सरकार आने वाले सौ दिनों में राज्यों से केसीसी योजना के तहत एक करोड़ किसानों को शीघ्र कवर करने के लिए गांववार अभियान चलाएगी। कृषि मंत्री तोमर ने गुरुवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्रियों को संबोधित करते हुए राज्यों से आग्रह किया कि वे सभी पात्र किसान परिवारों और लाभार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि अप्रैल से जुलाई, 2019 की अवधि के लिए लाभ सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किया जा सके। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, तामिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड आदि राज्यों ने हिस्सा लिया। तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई फ्लैगशिप योजनाओं- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना, लघु और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना और किसानों के कल्याण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजनाओं का लाभ देश के प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचना चाहिए। तोमर ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 18-40 वर्ष की आयु के छोटे और सीमांत कृषकों के लिए प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना को शुरू करने के संबंध में सूचित किया। साथ ही सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से पेंशन योजना के बारे में किसानों के बीच जागरुकता पैदा करने का भी अनुरोध किया है।

This post has already been read 9720 times!

Sharing this

Related posts