सीरिया पर तुर्की के हमले पर अरब लीग की शनिवार को आपात बैठक

काहिरा। अरब लीग ने सीरिया के कुर्द बलों पर तुर्की के हमले के मद्देनजर शनिवार को आपात बैठक बुलाई है। अरब लीग के सहायक महासचिव होसाम जकी ने बुधवार देर रात एक बयान जारी करके कहा कि मिस्र के अनुरोध पर क्षेत्र के विदेश मंत्री 12 अक्टूबर को काहिरा में इकट्ठे होंगे और सीरियाई क्षेत्र में तुर्की के हमले पर चर्चा करेंगे। जकी ने इसे ‘अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया और अरब सदस्य देश की स्थिति का फायदा उठा कर उसकी संप्रभुता पर किया गया अस्वीकार्य हमला करार दिया।’ इससे पहले दिन में एक अन्य बयान में लीग ने आगाह किया था कि यह हमला दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) को दोबारा ताकतवर बनाने में मदद कर सकता है।

This post has already been read 8538 times!

Sharing this

Related posts