Business : सिंपल इनर्जी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन की प्री-बुकिंग 15 अगस्त से शुरू करने वाली है। जैसा कि आप सभी जानते हैं हर साल 15 अगस्त देश अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है और इस साल देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। देश को आज़ादी 1947 में मिली थी और इसी को ध्यान में रखते हुए सिंपल इनर्जी ने भी प्री-बुकिंग की कीमत 1947 रुपये रखी है।
और पढ़ें : स्क्रैप पॉलिसी से युवाओं को नौकरियां मिलेगी और स्टार्टअप को बिजनेस के अवसर
स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक किया जाएगा। बता दें, इसी दिन ओला भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला स्कूटर को भारत में पेश करने वाला है। कंपनी का कहना है कि जो ग्राहक इस स्कूटर को प्री-बुक करेंगे, प्रोडक्शन शुरू होने के बाद उन्हें प्राथमिकता के साथ डिलिवरी मिलेगी। जैसा कि हमने बताया, इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को 1,947 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। इसकी प्री-बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे से शुरू होगी। अच्छी बात यह है कि बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल होगा।
इसे भी देखें : आप दांत के बीमारी से परेशान हैं या आपके बच्चों के दांतो में सड़न हो रही हो तो पूरी वीडियो जरूर देखें
कंपनी इस स्कूटर को अलग-अलग फ़ेज के तहत लॉन्च करेगी, जिसमें से शुरुआत में इसे 13 राज्यों में लॉन्च किया जाएगा। सिंगल एनर्जी का यह स्कूटर कुछ जबरदस्त फीचर्स से लैस है। कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर अच्छी रेंज तो देगा ही, साथ ही इसमें भरपूर पावर भी होगी।
पावर और रेंज की बात करें, तो दावा किया जा रहा है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज मे 240 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम होगा। इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड भी होंगे। इसकी अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह महज 3.6 सेकेंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकेगा। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये के बीच हो सकती है
This post has already been read 16222 times!