आपका वोट आपका हक, आपकी आवाज है : नैन्सी सहाय

देवघर। नैन्सी सहाय द्वारा समाहरणालय परिसर से स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता एलईडी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान मीडिया बंधुओं से बात करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह नैन्सी सहाय ने कहा कि यह जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ईभीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी देगी। विधानसभा आम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी जागरूकता रथ के माध्यम से दी जायेगी।

इसके अलावे आगामी 19 नवम्बर, 2019 तक सभी बीएलओं द्वारा फाॅर्म-6 भरवाकर उसका सत्यापन किया जायेगा एवं इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है। हमलोगों का यह प्रयास है कि 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक नये युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जाय एवं मतदान हेतु उन्हें प्रेरित किया जाय, ताकि वे अपने मताधिकार की ताकत को जान सके एवं मतदान के दिन वे मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बन सके।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग देश के हर नागरिक का अधिकार है। मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर एक स्वच्छ सरकार चुन सकते है। इसके अलावे उन्होंने सभी युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। साथ हीं उन्होंने सभी देवघर वासियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक संख्या में अपने मतो का प्रयोग करे, क्योकि आपका एक वोट आपकी आवाज और आपका हक है। मताधिकार आपका हक और आपका कर्तव्य दोनों ही हैै। आपका एक वोट देश को कई कदम आगे ले जा सकता है। मतदाता निर्भय और निडर होकर अपने-अपने पोलिंग बूथ पर स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष मतदान करे। मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की सुविधा हेतु रैंप, पेयजल, शौचालय, बिजली के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूलभुत सुविधा (AMF) के तहत सभी सात मूलभुत सुविधा मतदाताओं को दी जायेगी। इसके अलावे निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हेतु सुरक्षा इंतजाम के साथ हर पुलिंग बूथ पर दंडाधिकारियों व पुलिस की तैनाती की गयी है।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खालको, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, राजीव रंजन सिन्हा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व स्वीप कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 6502 times!

Sharing this

Related posts