नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने सोमवार को आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण की अधिसूचना जारी कर दी। पहले चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। नामांकन की जांच 26 मार्च को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च है। जबकि इस चरण में मतदान 11 अप्रैल को होगा।
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम की सभी विधानसभा और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
इस चरण में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, अंडमान निकोबार, लक्ष्यदीप और त्रिपुरा की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जबकि असम की 05, बिहार की 04, छत्तीसगढ़ की 01, पश्चिम बंगाल की 02, महाराष्ट्र की 07, जम्मू कश्मीर की 02, उत्तर प्रदेश की 08, ओडिशा की 04 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
इन सभी सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा जो ज्यादातर सीटों में शाम 6 बजे तक चलेगा। कुछ सीटों पर मतदान शाम 4 बजे और कुछ सीटों पर 5 बजे तक ही होगा।
This post has already been read 7596 times!